Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बस में बारूद से ब्लास्ट होने को लेकर मिल रही है खबर

14 वर्षीय बालक की अज्ञानता बस में पड़ी भारी

चूरू, राजस्थान परिवहन निगम की एक बस में 14 वर्षीय एक बच्चे को बारूद लाना महंगा पड़ गया। शादी में पटास बजाने के उद्देश्य से लाया गया बारूद बस में ब्लास्ट हो गया। जिसके कारण चार बालिकाएं झुलस गई तथा बस में अफरा तफरी मच गई एवं एक महिला के कपड़े भी जल गए आनंद फानन में बस चालक ने बस को रोककर जलनशील पदार्थ बारूद की डब्बी को बस से बाहर फेका। एवं बस को खाली करवाकर लगी आग पर काबू पाया। हालांकि बस में कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। लेकिन बड़ा हादसा होते होते टल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण कर ब्लास्ट बारूद से झुलसी बालिकाओं को अस्पताल में भर्ती करवाया। इस संबंध में सिधमुख थाना अधिकारी जयकुमार भादू तथा हेड कांस्टेबल रामकुमार ने बताया कि रुखसाना बानो पत्नी अनवर अली निवासी चूरू पंखा रोड अपने बच्चो की 21 ओर 22 नवम्बर को होने वाली शादी के लिए अपने पीहर भादरा भात नौतने के लिए गई थी ।तथा बुधवार दोपहर बाद वापस अपने बच्चों के साथ चूरू आ रही थी लेकिन 14 वर्षीय बालक इस्लाम ने शादी में पटास बजाने के उद्देश्य से भादरा से एक डब्बी बारूद खरीद लिया तथा एक बैग में छिपाकर रख लिया जिसकी अन्य कोई जानकारी नही थी। हनुमानगढ़ डिपो की बस भादरा से रवाना होकर चूरू आ रही थी। तथा चैनपुरा बड़ा और सिधमुख के बीच अचानक धमाके के साथ बारूद फट गया। पुलिस का मानना है कि घर्षण के कारण डिब्बे में रखा बारूद ब्लास्ट हो गया। तथा बस में अफरा तफरी माहौल बन गया। एवं बाग में रखे कपड़ों में भी आग लग गई तथा सीट पर बैठी कर बालिकाओं के हाथ पैर झुलस गए। घटना को देखकर बस के चालक और परिचालक के भी हाथ पैर फूल गए तथा बस को तुरंत साइड में रोक कर बस में सवार लोगों को नीचे उतारा गया एवं जल रहे कपड़ों और बारूद की डिब्बी को बस से बाहर फेंका ।

इसके बाद चालक और अन्य सवार लोगों ने राहत की सांस ली। बस में बारूद ब्लास्ट होने से बालिका प्रवीण निवासी चूरू तथा बाजार निवासी गुलशन नजमा मनीषा के हाथ पैर झुलस गए जबकि रुखसाना बानो बुरी तरह से घबरा गई एवं उसके कपड़े भी झुलस गए। मौके पर पहुंचे सिधमुख पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने सभी का प्रारंभिक उपचार शुरू कर दिया है। तथा पीड़ितों के परिवारजनों को सूचना दी गई है। जयकुमार भादू सिधमुख थाना अधिकारी सिधमुख सादुलपुर चूरू ने बताया कि 14 वर्षीय बालक ने अज्ञानता के चलते भादरा से बारूद की डिब्बी खरीद ली थी। जिसके कारण बस में बारूद ब्लास्ट हो गया। चार बालिकाओं के हाथ जुलूस गए जिनका उपचार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट