Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत होने को लेकर मिल रही है खबर

2 अन्य घायलो का इलाज जारी,गीनड़ी गाँव की घटना

राजकीय अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाये दोनों मृतकों के शव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के निकटवर्ती गांव की गीनड़ी के एक खेत में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत हो गई वह 2 लोग गंभीर घायल हो गए। खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिर गई जिसकी वजह से सुरेश कस्वां (21) व लक्ष्मी (22) की मोके पर ही मौत हो गई व दोनों मृतकों के मामा-मामी राजकुमार व सुमन गंभीर घायल हो गए जिसके बाद उन्हें राजकीय भर्तियां अस्पताल लाया गया जहां उनका उपचार जारी है। दोनों मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा आ गए हैं। हादसे की सूचना के बाद राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने डीबी जनरल अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और घायलों की समुचित चिकित्सा एवं देखरेख के लिए चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए।इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि प्रकृति का यह कहर निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन कुदरत के आगे हम सभी असहाय हैं। राज्य सरकार के नियमानुसार पीड़ितों की आर्थिक सहायता की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार धीरज झाझड़िया, पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र बुरड़क, रामनिवास सहारण, हसन रियाज, डॉ अजीत गढ़वाल, जमील चौहान, पंचायत समिति सदस्य पुरुषोत्तम बिजारणियां, विकास मील, हेमंत सिहाग, अरविंद भांभू आदि मौजूद रहे ।