Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – अनियंत्रित बाइक की टक्कर से हुई तीन लोगो की मौत

हादसा चूरू सदर थाना क्षेत्र में बीनासर-रतनगढ़ सड़क मार्ग पर हुआ

बाइक सवार 2 युवक सड़क किनारे खड़े एक युवक से कर रहे थे बात, अनियंत्रित बाइक ने मारी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] बाइक सवार 2 युवक सड़क किनारे खड़े एक युवक से बात कर रहे थे। उसी समय तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने उनको टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरी बाइक पर सवार 2 युवक घायल हो गए। हादसा चूरू सदर थाना क्षेत्र में बीनासर-रतनगढ़ सड़क मार्ग पर हुआ। सदर पुलिस थाने के एएसआई छगनलाल मीणा ने बताया कि बीनासर निवासी मुकेश नायक ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात वह खेत संभालकर वापस गांव आ रहा था। तभी रास्ते में सड़क किनारे एक बाइक पर बीनासर निवासी धर्मपाल नायक (25) और विक्रम (20) बैठे हुए थे। वे दोनों पास में खड़े विकास बाल्मीकि (19) से बात कर रहे थे। इसी दौरान बीनासर की ओर से तेज गति से आई बाइक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग गंभीर घायल हो गए। उनको रास्ते से गुजर रहे पिकअप ड्राइवर ने राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने धर्मपाल, विक्रम और विकास को मृत घोषित कर दिया। वहीं, टक्कर मारने वाली बाइक को चला रहा कालू और उसके पीछे बैठा बीनासर निवासी बंटी घायल हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी।गांव के युवक की मौत सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह अस्पताल की मोर्चरी के सामने ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के युवक ने बताया कि धर्मपाल चार भाइयों में सबसे छोटा है। पिता जगदीश खेतीबाड़ी का काम करता है। वहीं, धर्मपाल खुद पेंट करने का काम करता है। गांव के युवकों ने बताया कि विक्रम हंसमुख और सरल स्वभाव था, जो अपने परिवार में दो भाइयों में बड़ा था। विक्रम भी खुद पेंट करने का काम करता था। हादसे की सूचना मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल छा गया।