Posted inChuru News (चुरू समाचार), National News (नेशनल समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – सूडान में फसे भारतीयों की आज दूतावास ने ली सुध, एक युवक शेखावाटी का भी शामिल

एक बिल्डिंग में फंसे भारतीयों को लाया गया पोर्ट

रतनगढ़ के युवक सहित 28 लोग फसे थे बिल्डिंग में

सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोर्ट लेकर पहुंची एक बस

3 दिन बाद फ्लाईट से लौटेंगे सभी भारतीय अपने वतन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] सूडान के गृह युद्ध में फसे 28 भारतीयों की चार दिनों बाद भारतीय दूतावास ने सुध ली है। पिछले चार दिनों से ये लोग दाने-पानी को मोहताज थे। इन लोगों द्वारा भारत वापिस बुलाने का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद भारतीय दुतावास ने इनकी सुध लेते हुए सुरक्षित बस में बैठाकर पोर्ट तक लाया गया है तथा यहां से तीन दिन बाद फ्लाईट में बैठाकर इंडिया लाया जाएगा। उल्लेखनीय रहे कि देश के विभिन्न प्रांतों के 28 भारतीयों में से एक युवक रतनगढ़ का रहने वाला है, जो रतनगढ़ के पड़िहारों का मोहल्ला निवासी मुकेश है। इस खबर को लेकर जिला प्रशासन ने भी प्रसंज्ञान लेते हुए युवक के परिजनों से संपर्क साधा तथा वहां के ताजा हालात की जानकारी ली। मुकेश ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ सुरक्षित पोर्ट के लिए रवाना हो गया है तथा शीघ्र ही भारत लौटेगा।