Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), नीमकाथाना, विशेष

Video News – घने कोहरे के बीच हुई आज दिन की शुरुआत

दो दिनों से मौसम में दिखाई दे रहा है बदलाव

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शेखावाटी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सीकर, चूरू, झुंझुनू, नीम का थाना जिलों में लगभग एक जैसे ही हालात बने हुए है। वही रतनगढ़ भी इस मौसम के बदलाव से अछूता नहीं रहा है। कल जहां बूंदाबांदी के बाद सर्दी का असर बढ़ा था। वहीं आज घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई है। सर्दी बढ़ने के साथ ही लोग गर्म कपड़ों में दिखाई देने लगे हैं, वहीं गर्म खाद्य पदार्थों की बिक्री भी शुरू होने लगी है। बदलते मौसम के कारण सर्दी, जुखाम, गला दर्द आदि के रोगियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कोहरे के चलते लोगों की दैनिक दिनचर्या पर असर पड़ा है तथा हाइवे पर चालकों को हैडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि कल हुई बूंदाबांदी एवं आज छाया कोहरा फसलों के लिए वरदान साबित होगा। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट