Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News -फटा पोस्टर निकली फूट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के फाड़े पोस्टर

विधायक समर्थकों ने विधायक की फोटो नही होने पर फाड़ा पोस्टर

विधायक समर्थकों ने भाजपा जिलाध्यक्ष पुजारी को भी दी धमकी

मामले में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने एक पदाधिकारी को किया निष्कासित

राजलदेसर में युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति की बैठक का है मामला

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक राजलदेसर में आयोजित हुई। बैठक से पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि के समर्थकों ने बैनर पर विधायक महर्षि की फोटो नहीं होने पर कार्यक्रम में हुड़दंग मचाया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व सांसद राहुल कस्वां सहित अन्य नेताओं के पोस्टर फाड़ दिए। विधायक समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर उतारू हो गए तथा बैठक में जमकर हुड़दंग मचाया। इस दौरान उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर पुजारी को भी धमकी दे डाली। इसके बाद विधायक समर्थकों ने विधायक महर्षि का फोटो वाला बैनर लाकर  लगाया, तब जाकर मामला शांत हुआ। विधायक समर्थकों द्वारा जिलाध्यक्ष को दी गई धमकी को लेकर भाजपा नेताओं में आक्रोश व्याप्त है। इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता एवं हुड़दंग मचाने वाले भाजपा के एक पदाधिकारी को जिला अध्यक्षों के द्वारा पार्टी से निष्कासित भी किया गया है। मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में खेद प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा संस्कारवान पार्टी है, इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। गौरतलब है कि तीन माह पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कार्यक्रम में भी विधायक समर्थकों द्वारा हुड़दंग मचाया गया था, जिसमें भाजपा के दूसरे गुट के कई लोगों के कपड़े फाड़ दिए गए थे, जो शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।