Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत, एक ने गवाई जान

हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर हुआ फरार

रामगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, बोलेरो ड्राइवर की इलाज के दौरान मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में रामगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बोलेरो का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए राजकीय डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के अस्पताल पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। मृतक युवक के पड़ोसी ने बताया कि वार्ड 29 रामगढ़ निवासी सुभाष सैनी (42) पुत्र ब्रहमदत्त सैनी रविवार सुबह अपनी बोलेरो गाड़ी से कहीं जा रहा था। इस दौरान रामगढ़ में ही खटीकों की प्याऊ के पास ट्रक से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रामगढ़ अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में चूरू के राजकीय डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। चूरू अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि सुभाष भजन गायक था और उसका खुद का एक यू-ट्यूब पर चैनल था। शनिवार रात को भी वह किसी जागरण में बुकिंग पर गए थे। मृतक के एक बेटा और एक बेटी है। हादसे की सूचना पर मिलने पर राजकीय डीबी अस्पताल में सुभाष के परिचितों और गांव के लोगों की भीड़ लग गई।