Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ट्रक की टक्कर से हाईवे पर पांच गोवंश की मौत

सड़क पर बिखरे चारे को खा रही गोवंश की हुई मौत

घटना के बाद मौके पर मचा बवाल, लगी लोगों की भीड़

आक्रोशित भीड़ ने कर दी ट्रक चालक की पिटाई

सब इंसपेक्टर की रिपोर्ट पर हुआ थाने में मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव गोगासर में सोमवार को उस समय बवाल मच गया, जब एक ट्रक की टक्कर से पांच गोवंश की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई तथा आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा समझाइश का प्रयास किया। घटना को लेकर सब इंसपेक्टर माणकलाल डूडी की रिपोर्ट पर रतनगढ़ पुलिस थाना में एक्सीडेंट का मुकदमा दर्ज हुआ है। डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मेगा हाईवे पर गांव गोगासर से अज्ञात वाहन से पशु चारा सड़क पर बिखर गया। सड़क पर बिखरे पशु चारे को बेसहारा गोवंश खा रही थी। इसी दौरान रिंगस से प्लास्टिक के पाइप ट्रक में भरकर हनुमानगढ़ के रूड़ावाली निवासी चालक हनुमानगढ़ जा रहा था कि सड़क पर खड़ी गोवंश ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए तथा ट्रक चालक की पिटाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा आक्रोशित लोगों से समझाइश करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया। डीवाईएसपी ने लोगों से आह्वान किया है कि उक्त घटना एक सड़क हादसा है, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं दे।