Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ट्रक ने मारी बिजली के पोल को टक्कर, दो पोल धराशाही, सड़क पर वाहन छोड़ भागे लोग

ट्रक ने मारी पोल को जबरदस्त टक्कर, बड़ा हादसा टला

सड़क पर बाइक छोड़ लोंगो ने भागकर बचाई जान, मची अफरा तफरी

राजलदेसर, [शिवभगवान सोनी ] दोपहर को पट्टियों से भरे ट्रक ने अचानक विद्युत पोल के जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे एक नहीं बल्कि 2 विद्युत पोल के परखच्चे उड़ गए । विद्युत लाइन चालू होने के कारण बिजली के तार सड़को पर आ जाने के कारण लोगों के अफरा-तफरी मच गई। वही बाईक सवारो ने बाइक सड़कों पर छोड़कर अपनी जान बचाई । नहीं तो बहुत बड़ा जान माल का नुकसान हो सकता था । मोहल्ले वासियों ने विद्युत विभाग को फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद करवाई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक को अपने कब्जे में किया । ट्रक ने दो तीन बाइकों को भी निशाना बनाया जिससे बाइक काफी क्षतिग्रस्त हो गई । ट्रक चालक मौका पाकर भाग गया । मोके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्र हो गयी । मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस रास्ते से भारी वाहनों का आवागमन बंद किया जाए । आये दिन बड़े वाहनों के आवागमन से प्रत्येक दिन हादसे का खतरा बना रहता है । मोहल्ले वासियों ने ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया । गौरतलब रहा कि यहाँ से काफी संख्या में स्कूली बच्चों का आना-जाना रहता है स्कूल की छुट्टी से आधे घंटे पहले ही हादसा हुआ नहीं तो जान माल का नुकसान हो सकता था । समाचार लिखे जाने तक विद्युत सप्लाई ठप्प रही तथा विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत पोल नहीं लगाए गए । रास्ता भी सुचारु रूप से चालू नहीं हो सका । इस मौके पर भावन्देसर रोड़ वार्ड नं 22 के सैकड़ो की संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे ।