Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – चूरू जिले से मिल रही है दो बड़ी खबरे, चलती कार सवार युवक को बनाया सांड ने शिकार और….

सांड ने ली कार सवार युवक की जान

हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटा, चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

चूरू, [ सुभाष प्रजापत ] 1. भालेरी थाना इलाके के बीकासी गांव के पास शनिवार रात चलती कार में सांड के गिरने से कार सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में 4 युवक घायल हो गए। हादसे में घायल युवकों को सोमासी टोल की एंबुलेंस से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने घायलों का इलाज किया। सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से आई पुलिस ने मृतक के शव को मॉर्चरी में रखवाया।

भालेरी थाना के हेड कॉन्स्टेबल नागरमल ने बताया कि कुसुमदेसर निवासी रामलाल सिंह ने रिपोर्ट दी कि बीरमसर निवासी महेन्द्र (23), हरासर निवासी राकेश (22), सहीराम (20), गुंसाईसर निवासी सांवरमल (32) और अणखोला निवासी ओमप्रकाश शनिवार रात कार में सवार होकर गोगामेड़ी में गोगाजी महाराज के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बीकासी गांव के पास चलती कार में आकर सांड गिर गया। जिससे कार में बैठे गुंसाईसर निवासी सांवरमल (32) की मौत हो गई। हादसे में सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया है। रविवार दोपहर डीबी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

  1. जिले के भालेरी थाना के गांव बुचावास में हाई वोल्टेज लाइन का तार टूट कर गिर गया। तार की चपेट में आने 70 वर्षीय बुजुर्ग की करंट लगने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रविवार सुबह भारी पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। गांव लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं काफी समय तक बुजुर्ग का शव मौके पर ही पड़ा रहा।घटना की सूचना मिलने पर भालेरी थानाधिकारी देवीसहाय मौके पर पहुंचे और परिजनों व गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली। जिसमें सामने आया कि बुचावास निवासी 70 वर्षीय मोहनराम जाट हमेशा की तरह शनिवार सुबह करीब पांच बजे उठकर खेत जा रहे थे। तभी गांव की शमशान भूमि के पास से गुजर रही हाई वोल्टेज लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर गए। उसमें करंट चालू होने से मोहनराम उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के परिवार से मांगीलाल ने रिपोर्ट दी है। वहीं बिजली विभाग की ओर से पीड़ित के परिवार को नगद राशि भी दी गई है। इसके आलवा उन्हें राज्य सरकार की योजनाओं का भी लाभ दिया जायेगा। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।