Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – विवाहिता एवं वृद्ध की मौत को लेकर दो अलग अलग बड़ी खबर

कुंड में डूबने से 20 वर्षीय विवाहिता की मौत, विवाहिता आई हुई थी अपने ननिहाल भींचरी

अज्ञात कारणों से लगी आग, दम घुटने से 88 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] रतनगढ़ तहसील के गांव भींचरी में परिजनों के साथ रविवार की रात खाना खाकर सोई विवाहिता ने कुंड में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का सोमवार को पता चला, जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शव को कुंड से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना तहसील के गांव भींचरी की है। पुलिस ने मृतका के पिता खोथड़ी निवासी मोहनराम जाट की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि पिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि मोनिका की करीब दो साल पहले भावनदेसर निवासी लालचंद जाट के साथ शादी हुई थी। पिछले एक साल से मोनिका अपने ननिहाल भींचरी में रह रही थी। रविवार की रात खाना खाकर वह अपनी नानी के साथ सो गई। सोमवार की सुबह देखा, तो वह अपने बिस्तर पर नहीं मिली, जिस पर उसकी सब जगह तलाश की। पास ही में स्थित खेत में बनी कुंड पर मोनिका की चंपल व कपड़े दिखाई दिए, जिस पर कुंड में देखा, तो उसका शव तैर रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा लाश को कुंड से निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां पर पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी।

अज्ञात कारणों से लगी आग, दम घुटने से 88 वर्षीय वृद्ध की हुई मौत

रतनगढ़ के गांव सिकराली की रोही स्थित एक ढ़ाणी में बने झौंपड़े में अज्ञात कारणों ने सोमवार को आग लग गई। घटना में झौंपड़े में सो रहे 88 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। वहीं संदूक में रखे जेवरत, नकदी तथा कागजात जलकर राख हो गए। सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। एसएचओ डॉ महेंद्र सैन ने बताया कि 35 वर्षीय रूकाराम मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी। घटना के अनुसार रूकाराम किसी कार्य से बाहर गया हुआ था तथा घर पर उसकी पत्नी, बच्चे व पिता थे। सोमवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा तथा वहां सो रहे सभी को बाहर निकाला। दम घुटने से 88 वर्षीय पिता दानाराम मेघवाल की मौत हो गई। वहीं झौपड़े में रखे जेवर, कागजात व नकदी जलकर राख हो गई।