Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – तेज रफ्तार ट्रोले और कार में आमने-सामने की भिड़ंत, दो लोगों ने गवाई जान

सड़क हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत

दूधवाखारा इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रोले और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले के दूधवाखारा इलाके में सोमवार सुबह तेज रफ्तार ट्रोले और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। थानाधिकारी राधेश्याम थालौड़ ने बताया कि हादसे में ददरेवा निवासी सत्यभामा (65) पत्नी ताराचंद शर्मा और कार ड्राइवर मोमासर निवासी पवन कुमार (40) की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे पवन कुमार कार से सत्यभामा को लेकर जयपुर जा रहा था। इसी दौरान NH-52 पर सिरसला और चारणा की ढाणी के बीच सीमेंट से भरे ट्रोले और कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रोला छोड़कर फरार हो गया।राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार में फंसे ड्राइवर और महिला को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। दोनों को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से रोड किनारे करवाकर ट्रैफिक को चालू करवाया गया। पुलिस ने ट्रोले को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।