Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – “भाजपा के धोखेबाज नेताओं के इलाज के लिए घूम रही है वसुंधरा राजे”

पार्टी के धोखेबाज नेताओं के ईलाज हेतु घूम रही है पूर्व सीएम – मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास बोले

क्षेत्र के दौरे पर आए खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री ने कहा, भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए बोले- झांके अपने गिरेबान में

देश में महंगाई व बेरोजगारी की जननी है केंद्र की मोदी सरकार, बीकानेर से जयपुर जाते समय रतनगढ़ में हुआ मंत्री का स्वागत

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास रतनगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। बीकानेर से जयपुर जाते समय अल्पप्रवास पर रतनगढ़ के संगम चौराहे पर स्थित एक होटल पर रूके, जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री खाचरियावास ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के मंदिर दौरों पर बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस नेताओं के नहीं, बल्कि पार्टी के धोखेबाज नेताओं के ईलाज के लिए घूम रही है। लक्ष्मणगढ़ में भाजपा के हुए किसान सम्मेलन पर कहा कि जब किसान सड़कों पर थे, तो भाजपा ने उनकी सुध नहीं ली और अब चुनाव नजदीक आ गए, तो किसानों की याद आ गई। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ाने की जननी बताते हुए कहा कि आटे-दाल, पराठे जैसे खाद्य पदार्थों पर टैक्स लगाकर महंगाई को और बढ़ा दिया है। वहीं विभिन्न सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर बेरोजगारी भी बढ़ाने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कांग्रेस के चुनावों को लेकर अलग-अलग तंज कसते हैं, लेकिन कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र है तथा यहां व्यक्ति नहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना वोट देकर अध्यक्ष का फैसला करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले भाजपा को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। मंत्री ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ मजबूत है। पिछले विधानसभा चुनावों में शेखावाटी क्षेत्र की अधिकांश सीटें कांग्रेस ने अर्जित की थी और इस बार भी भारी अंतर से विजयश्री हासिल करेगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता कल्याणसिंह शेखावत, जिला महामंत्री रामनारायण व्यास, पवनसिंह कुसुमदेसर, दातारसिंह, महेंद्र सैनी, पर्वतसिंह, रिछपालसिंह, सरपंच राजेंद्रसिंह, सज्जनसिंह, धीरज जांगिड़, हरिओम स्वामी, विनोदसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।