गत रात्रि को पट्टियां रोपकर तारबंदी कर किया था अतिक्रमण
रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] स्थानीय पुरोहित वैल के पास पड़ी खाली जमीन पर गत रात्रि को पट्टियां रोपकर तारबंदी कर ली थी। जलदाय विभाग को आज सोमवार को सूचना मिलने पर कनिष्ठ अभियंता रेखा शर्मा व विष्णु शर्मा टीम सहित मोके पर पहुंच कर जानकारी ली व अतिक्रमण हटाने की बात कही। कुछ समय बाद जलदाय विभाग की टीम पुनः मौके पर पहुंचकर खाली पड़ी जमीन पर एंगल गाड़कर चारों ओर तारबंदी कर अपने अधिकार क्षेत्र में ली।
कनिष्ठ अभियंता विष्णु शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए विभाग की और से तारबंदी करवादी, ताकिं भविष्य में अतिक्रमण न हो सके। इसलिए यह कार्यवाही विभाग द्वारा की गई है। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट