Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – महंगा पड़ा नेता जी का स्वागत करना, 70 हजार हुए पार

कांग्रेस नेता के स्वागत के दौरान कटी लोगों की जेब

छह लोगों की जेब से हुए करीब 70 हजार रुपए पार

घटना के बाद पीड़ित लोग पहुंचे रतनगढ़ पुलिस थाना, जेब तराशी की घटना को लेकर दी पुलिस को रिपोर्ट

रतनगढ़, ( सुभाष प्रजापत ) संगम चौराहे पर सोमवार को कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी के स्वागत समारोह में पहुंचे लोगों की जेबें कट गई। छह लोगों की पॉकेट से लगभग 70 हजार रुपए जेबकतरों ने चुरा लिए। हुआ यौं कि जयपुर से बीकानेर जाते समय कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी अल्पप्रवास पर रतनगढ़ रूके थे, जहां पर कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने पहुंचकर डूडी का स्वागत किया। एकत्रित भीड़ में से जेबकतरों ने छह जनों की जेब से 70 हजार रुपए निकाल लिए। मिली जानकारी के अनुसार संदीपसिंह की जेब से 24 हजार 500 रुपए, संदीप भार्गव के 20 हजार 100 तथा कागजात, महेंद्र नायक की पॉकेट से 3500 रुपए व कागजात, क्यूम की पॉकेट से 10 हजार एवं फारूक की पॉकेट से सात हजार 500 एवं भीड़ में एक अन्य व्यक्ति की पॉकेट से 3500 रुपए निकल गए। पीड़ित व्यक्तियों ने इस संबंध में पुलिस को भी लिखित में शिकायत दी है।