Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – यह क्या बोल गए कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया !

पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य व कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया के विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल

चुरू, चुरू जिले के तारानगर से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमें बुडानिया बोल रहे हैं कि वह कहते है कि बड़ा आदमी आ गया। बड़ा कैसे आ गया, बताओ.. झूठ बोलना बड़ा होता है, जातियों को लडाने वाला बड़ा होता है,जेल जानें वाला बड़ा होता है तो मैं छोटा बनने को तैयार हूँ।” चुनाव में किसी को मारना भी पड़े तो मार डालो, चुनाव जीतना जरूरी है” । वायरल विडियो तारानगर के गांव झाड़सर में चुनावी सभा का बताया जा रहा है। विडियो वायरल होने के बाद बुडानिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है विडीयो को कट कर डाला गया है। वहीं बुडानिया ने मीडिया कर्मियों के सामने वीडियो को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट