Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – कूलर का तार लगाते समय विवाहिता आई करंट की चपेट में

करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय विवाहिता की मौत, रतनगढ़ तहसील के गांव पायली में बीती रात की है घटना

सूचना पर राजलदेसर पुलिस पहुंची रतनगढ़ जिला अस्पताल, पति की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने करवाया शव का पोस्टमार्टम

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कूलर का तार लगाते समय करंट की चपेट में आने से 30 वर्षीय विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन विवाहिता को रतनगढ़ जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर राजलदेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मृतका के पति की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी। घटना के अनुसार तहसील के गांव पायली निवासी मनीषा कंवर घर पर बुधवार की रात पलक में कूलर का तार लगा रही थी, इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। घर में मौजूद ससुर जब मौके पर पहुंचे, तो मनीषा अचेत अवस्था में थी, जिस पर उसे रतनगढ़ अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को विवाहिता के पति भवानीसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है।