Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने पर लाखो का सामान हुआ स्वाह

रीको औद्योगिक क्षेत्र में

रतनगढ़ रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को प्रात: 9 बजे सीता हैंडीक्राफ्ट में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने पर लगभग दस से बारह लाख रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने का पता चलते ही हैंडीक्राफ्ट इकाई में कार्यरत तथा औद्योगिक क्षेत्र के दर्जनों कर्मचारियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया व बड़ी घटना को घटित होने से रोका। पालिका की दमकल पहुंचकर आग बुझाने में सहयोग किया। गौरतलब है कि गत चार वर्षों में आग लगने की यह पांचवी बड़ी घटना घटित हो चुकी है। इससे पहले गत वर्ष ममता हैंडीक्राफ्ट में आग लगने से करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ था। छोटी मोटी तो अनेकों दर्जनों घटनाएं घटित हो चुकी है। रीको औद्योगिक संघ के अध्यक्ष धन्नाराम सुथार ने बताया कि जिला कलेक्टर चूरू, क्षेत्रीय प्रबंधक झुंझुनूं तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी को अनेकों ज्ञापन देकर रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी दमकल की मांग बराबर कर रहे हैं पर प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं गया है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से दमकल उपलब्ध कराने के लिए सहमति पत्र की मांग बराबर की जा रही है पर अभी तक सहमति पत्र पालिका की ओर से भी नहीं मिला है।