Posted inChuru News (चुरू समाचार)

बालरासर आथूणा से होगा विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

चूरू, जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारम्भ 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे चूरू पंचायत समिति की बालरासर आथूणा ग्राम पंचायत मुख्यालय से होगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओंं का प्रचार-प्रसार करने व संभावित लाभार्थियों के पंजीकरण हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जिले के संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों सहित एसडीएम, तहसीलदार आदि को शुभारम्भ समारोह में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।