Posted inChuru News (चुरू समाचार)

2 ट्यूबवेल स्वीकृत होने पर ग्रामीणों ने किया पूर्व मंत्री रिणवा का अभिनंदन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के ग्राम पावूसर पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा को पूर्व अवगत कराया था। ग्रामीणों की समस्या के समाधान के प्रयास करते राज्य सरकार से दो ट्यूबवेल स्वीकृत करवाने व एक ट्यूबवेल रुपलीसर रास्ते पर शिवालय के पास तैयार भी हो जाने व दूसरा ट्यूबवेल मेघवाल बस्ती (आदर्शनगर) तीन चार दिन में बनाने की स्वीकृति पर दर्जनों ग्रामीणजन पूर्व मंत्री रिणवा के आवास पर पहुंचकर दुपट्टा उढाकर स्वागत करते क्षेत्र की बड़ी पेयजल समस्या का समाधान करने पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रिणवा ने कहा कि हार – जीत अलग बात है, क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं का आमजन हक है। मैं अपने क्षेत्र के विकास कार्य बिना भेद-भाव के किया है व करता रहुंगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गाँव में पेयजल के लिए जो पाइप लाइन बिछी हुई है वो काफी पुरानी है। तथा जगह-2 से पाइल लाइन टूर गई है। जिससे पानी व्यर्थ बहता है अतः आपसे निवेदन है कि हमें नई पाइप लाइन भी स्वीकृत करवायें। मौके पर सुरेन्द्र जांगिड, पाबुसर पूर्व पंचायत समिति सदस्य, गजानंद प्रजापत, सुरेश कुमार, भजनलाल मेघवाल,
लालचन्द सोनी, छरीराण मेघवाल,मालाराम प्रजापत, सहरीराम प्रजापत, तिलोक मेघवाल,रामेश्वर प्रजापत,मांगीलाल मंगलहारा,गजानंद मंगलहारा,ओमप्रकाश लुहार, रामचन्द्र मेघवाल, जगदीश मेघवाल, राजकुमार, मुरारी लाल मेघवाल,पूनमचन्द्र मेघवाल, हरिराम मेघवाल, ज्ञानाराम मेघवाल, संतोष काछवाल आदि उपस्थित थे।