Posted inChuru News (चुरू समाचार)

विशेष योग्यजन आयुक्त 16 मार्च को सुजानगढ में

विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 16 मार्च को सायं 5 बजे प्रयास सेवा संस्थान सुजानगढ में दिव्यांग खेलकूद एवं सांस्कृतिक संध्या समारोह में भाग लेंगे। आयुक्त 17 मार्च को प्रातः 11.30 बजे प्रयास सेवा संस्थान सुजानगढ द्वारा आयोजित दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में भाग लेकर दोपहर 2 बजे जालौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नरेश बारोठिया ने बताया कि 17 मार्च को आयोजित दिव्यांग उपकरण शिविर में विधायक खेमाराम मेघवाल अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा है कि शिविर में सुजानगढ व बीदासर ब्लॉक के पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित कर दिव्यांग उपकरण वितरित किये जायेंगे।