चूरू में श्रमिकों, पथ विक्रेताओं व लोक कलाकारों को मिलेगा पेंशन लाभ
चूरू, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत श्रमिकों, पथ विक्रेताओं और लोक कलाकारों को प्रति माह ₹3000 की पेंशन दी जाएगी। इसके लिए चूरू में 15 जुलाई को विशेष आवेदन शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भंवरलाल जल ने बताया कि इच्छुक लाभार्थी ई-मित्र केंद्र या जिला कार्यालय पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
योजना के प्रमुख लाभ:
- 60 वर्ष की आयु के बाद ₹3000 प्रतिमाह पेंशन
- योजना से बाहर निकलने पर ब्याज सहित राशि वापसी
- मृत्यु के बाद जीवनसाथी को 50% पारिवारिक पेंशन
पात्रता की शर्तें:
- आवेदक की आयु 41 से 45 वर्ष हो
- राजस्थान का मूल निवासी
- मासिक आय ₹15,000 से अधिक नहीं
- बचत खाता, आधार संख्या व ई-श्रम पोर्टल पंजीयन संख्या अनिवार्य
भंवरलाल जल ने बताया कि यह योजना 26 नवम्बर 2024 से लागू है, जिसका उद्देश्य श्रमिक वर्ग को सामाजिक और आर्थिक संबल प्रदान करना है।