Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: सरदारशहर में विश्वकर्मा पेंशन योजना शिविर 28 अगस्त को

Workers apply for Vishwakarma Pension Scheme camp in Sardarshahar

चूरू जिले के सरदारशहर नगरपरिषद सभागार में 28 अगस्त, 2025 को मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के तहत आवेदन शिविर आयोजित किया जाएगा।

यह जानकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भंवरलाल जल ने दी।

हर माह 3 हजार रुपए पेंशन

उन्होंने बताया कि योजना के तहत पात्र श्रमिक, पथ विक्रेता एवं लोक कलाकार को 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्रतिमाह 3 हजार रुपए पेंशन का लाभ मिलेगा। यह पेंशन वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन के अतिरिक्त दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदक ई-मित्र केंद्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इच्छुक लाभार्थी 28 अगस्त को सरदारशहर नगरपरिषद सभागार में आयोजित विशेष शिविर में भी पंजीकरण करवा सकेंगे।

योजना की शर्तें

  • आवेदक की आयु 41 से 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • मासिक आय 15 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो।

जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड और जनाधार कार्ड
  • बैंक बचत खाता
  • ई-श्रम पोर्टल की रजिस्ट्रेशन संख्या

अंशदान और पेंशन नियम

  • लाभार्थियों को 60 वर्ष तक 100 रुपए मासिक अंशदान जमा करवाना होगा।
  • यदि कोई व्यक्ति 3 साल या 60 वर्ष से पहले योजना से बाहर होता है तो उसे ब्याज सहित जमा राशि वापस मिलेगी।
  • पेंशनधारी की मृत्यु होने पर उसके पति या पत्नी को 50% पारिवारिक पेंशन मिलेगी।