Posted inChuru News (चुरू समाचार)

अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में नामांकन तथा विभागीय योजनाओं हेतु किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

चूरू, अल्पसंख्यक विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ गफ्फार अली खान के नेतृत्व में प्रतिनिधमंडल ने गलगटी, मेहरी, शिमला, बरजांगसर,कानड़वास, कालवासिया, हरदेसर, राणासर जैतासर, सरदारशहर, कालूसर का दौरा कर राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय (बालक) चूरू में कक्षा 6,7और 8 में एडमिशन को लेकर आमजन को जागरूक किया।खान ने बताया कि विद्यालय में सभी सुविधाएं नि:शुल्क रहेंगी। साथ ही इस अवसर पर डॉ गफ्फार अली खान ने मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, अल्पसंख्यक कारोबारी एवं शिक्षा ऋण, ऋण में एक मुश्त समाधान योजना, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, अल्पसंख्यक छात्रावास में प्रवेश, डीबीटी योजना, प्रधानमंत्री जन विकास योजना, मदरसे में नामांकन वृद्धि तथा मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना की जानकारी भी दी।
दौरे में अध्यापक शमशेर भालू खान, एम करामत खान, इंतजार खान, ताइफ खान, नदीम खत्री गिलगिटी, नत्थू खान, उम्मेद खान मेहरी, इकबाल खान सरपंच, सलीम खान कानडवास, अजीज खान सरपंच, मुन्शी खान पूर्व सरपंच शिमला, एडवोकेट नबाब खान सरपंच बरजांगसर, भंवरु खान सरपंच, आरिफ खान मास्टर, नजीर खान मास्टर कालवासिया आदि मौजूद रहे।