Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

विवाहिता की कुंड में डूबने से मौत

गांव सांगासर में

रतनगढ़,[ सुभाष प्रजापत ] पानी निकालते समय 28 वर्षीय विवाहिता की कुंड में डूबने से मौत हो गई। घटना रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर की है। परिजन महिला को अस्पताल भी लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची तथा शव को मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतका का पति भैराराम जाट दिल्ली में मजदूरी करता है तथा परमेश्वरी घर पर अकेली थी। घटना की सूचना पीहर पक्ष को दी, तो रतनसरा निवासी पिता पालाराम भी अस्पताल पहुंचे। सब इंसपेक्टर गोपीराम ने बताया कि मृतका की शादी 2008 में हुई थी तथा उसके दो बच्चे हैं। मृतका के शव का राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जहां पर सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।