Posted inChuru News (चुरू समाचार)

सरदारशहर में नगर पालिका उप चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को

जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया

चूरू, राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार सरदारशहर नगर पालिका के वार्ड 32 के उप चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि इसके लिए 10 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी। 14 नवंबर तक नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन प्रस्तुत करने का समय सवेरे 10.30 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक (रविवार को छोड़कर) रहेगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 15 नवंबर को सवेरे 10.30 बजे से की जाएगी। 17 नवंबर दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। 18 नवंबर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 25 नवंबर को सवेरे 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना 27 नवंबर को सवेरे 9 बजे से की जाएगी। उन्होंने बताया कि चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान लागू हो गए हैं तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आदर्श आचरण संहिता की कड़ाई से पालना के निर्देश दिए गए हैं।