Posted inChuru News (चुरू समाचार)

नहरबंदी के दौरान एकांतर दिन होगी जलापूर्ति

चूरू, इंदिरा गांधी हर परियोजना में 65 दिन नहरबंदी के दौरान राजगढ़ क्षेत्र में एकान्तर दिन ( एक दिन छोड़कर एक दिन)जलापूर्ति की जाएगी । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग , सादुलपुर खण्ड के अघिशषी अभियंता रामकुमार ने कि बूंगी राजगढ़ परियोजना में जुड़े गांवों में यह व्यवस्था नहरबंदी तक जारी रहेगी। उन्होंने इस व्यवस्था के दौरान आमजन से जल के सदुपयोग कर विभाग का सहयोग की अपील की है।