Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में वाटरशेड योजनाओं की समीक्षा, किसानों को होगा लाभ

Watershed scheme reviewed in Churu, aloe vera farming promoted

चूरू, जलग्रहण विकास एवं भू संरक्षण निदेशक एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव मुहम्मद जुनैद ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में वाटरशेड योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।

लाभार्थियों तक सीधा पहुंचे योजना का लाभ

जुनैद ने कहा कि वाटरशेड कार्यों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा किया जाए ताकि लाभार्थियों को दीर्घकालिक फायदा मिल सके। उन्होंने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत धीमी प्रगति वाले ब्लॉकों में गति लाने के निर्देश दिए।

विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें“, – मुहम्मद जुनैद

बैठक में दिए अहम निर्देश

  • प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की प्रगति की समीक्षा
  • मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के दोनों चरणों की स्थिति का मूल्यांकन
  • निर्धारित समय में लक्ष्य हासिल करने पर बल

सीईओ श्वेता कोचर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ग्रामीण विकास और जलग्रहण से जुड़ी योजनाओं में कोई ढिलाई न हो।

जमीनी स्तर पर निरीक्षण

श्री जुनैद ने ग्राम पंचायत रतनसरा के चक जालेऊ में जोहड़ टांका निर्माणचरागाह विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता जांची और सुधारात्मक सुझाव दिए।

एलोवेरा खेती को बताया फायदेमंद

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक स्थानीय किसान के खेत में एलोवेरा की खेती देखी और उससे तकनीकी व बाजार से जुड़ी जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि ऐसी नकदी फसलें किसानों की आय बढ़ाने का बड़ा जरिया बन सकती हैं।

एलोवेरा जैसी खेती को योजना के तहत बढ़ावा दिया जाए ताकि अधिक किसान लाभान्वित हो सकें“, – मुहम्मद जुनैद

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी

इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक धर्मपाल, सीईओ श्वेता कोचर, वाटरशेड अधीक्षण अभियंता मजहर हुसैन, अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा सहित वन, उद्यानिकी, ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।