Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

फसल काटते समय छाछ के भरोसे पिया स्प्रे

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] जिले के रतननगर थाना इलाके के गांव सातड़ा में रविवार दोपहर खेत में सरसों की फसल काटते समय छाछ के भरोसे स्प्रे पीने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। उसको गंभीर हालत में गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद युवक को जयपुर रेफर किया गया।अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि भादर (35) रविवार को खेत में सरसों की फसल काट रहा था। तभी अचानक खाना खाने के बाद उसने छाछ के भरोसे स्प्रे पी लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। खेत में बेसुध होने पर पड़ोस के खेत वाले चाचा ने देखा, जिसने हादसे की सूचना परिवार के लोगों को दी। परिजनों ने तुरन्त खेत पहुंचकर निजी वाहन से युवक को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया।मगर युवक की हालत गंभीर होने पर युवक को प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल के परिवार के लोगों की भीड़ लग गई। युवक के इस तरह छाछ के भरोसे स्प्रे पीने से हर कोई आश्चर्य में था।