Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

नहाने के लिए पानी गर्म करते समय महिला झुलसी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू के बाडेट में चूल्हे पर नहाने के लिए पानी गर्म करते समय महिला के शॉल में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उसके पूरे कपड़ों में फैल गईं। आग से महिला 40 प्रतिशत झुलस गई है।महिला रेशमा (27) की चीख सुनकर उसका देवर आदिल दौड़कर आया और परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से आग को बुझाया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तत्काल निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।डॉक्टरों के अनुसार रेशमा करीब 40 प्रतिशत झुलस गई है। फिलहाल उसका ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है। महिला के देवर आदिल ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा रेशमा का इलाज किया जा रहा है।