Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

डेमो ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल

चूरू , [सुभाष प्रजापत ] चूरू आने वाली डेमो ट्रेन की चपेट में आने से महिला घायल हो गई। हादसे में महिला का एक हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गया। हादसे के बाद मौके पर ट्रेन को रोका गया। 108 एम्बुलेंस से महिला को लहूलुहान हालत में डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया गया। महिला के कटे हुए हाथ और पैर से अधिक खून बहने से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को जयपुर रेफर किया गया।रेलवे जीआरपी के राजेश कुमार ने बताया कि कमला (55) पत्नी नंदलाल परिवार के साथ खेत में रहती है। रविवार को बकरियों को लेने जा रही थी। इसी दौरान सीकर से चूरू आने वाली डेमो ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे कमला का एक हाथ और एक पैर कट गया है। उन्होंने बताया कि यह रेलवे के हिसाब से यह क्षेत्राधिकार सीकर का है, लेकिन फिर भी घायल महिला को मौके पर एम्बुलेंस मंगवाकर डीबी असपताल पहुंचाया गया है। डीबी अस्पताल में डॉक्टरों के अनुसार महिला के शरीर से अधिक खून बह गया है। इसलिए उसको अस्पताल में दो यूनिट खून भी दिया जा रहा है। महिला की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक इलाज के बाद जयपुर रेफर किया गया।