Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

कुंड से पानी निकालते समय फिसला मजदूर का पैर, हुई मौत

घटना के कारणों का नहीं चल पाया अभी तक पता

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] कुंड से पानी निकालते समय पैर फिसलने से मंगलवार की शाम कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश निवासी संजय बीरमसर पहाड़ी पर मजदूरी का काम करता है। पहाड़ी पर स्थित कुंड से पानी निकाल रहा था कि उसका पैर फिसल गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। पहाड़ी पर उपस्थित लोगों ने मजदूर को कुंड से बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एएसआई गिरधारीसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली।