Posted inChuru News (चुरू समाचार), Politics News(राजनीति)

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाएं कार्यकर्ता – बुधवाली

सर्किट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजस्थान वक्फ बोर्ड अध्यक्ष खानूखां बुधवाली ने जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाऊस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने वक्त संपत्तियों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बुधवाली को राजकीय बालिका महाविद्यालय में उर्दू विषय खुलवाने के संबंध में पत्र दिया।जिस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। बुधवाली ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि राज्य सरकार बेहतरीन ढंग से काम करते हुए प्रत्येक वर्ग के कल्याण की दिशा में काम कर रही है। हम सभी को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की दिशा में काम करें। हम सभी का यह दायित्व है कि लोगों के बीच जाएं और उनकी समस्याओं का समाधान करवाएं, उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं।इस दौरान कांग्रेस नेता राधेश्याम चोटिया, कांग्रेस नेता जमील चौहान, मुबारक अली भाटी, पपु ज़रा, आसिफ़ मलनस, काज़ी अब्बास, इक़बाल रुकनखानी आदि ने बुधवाली का स्वागत किया और संगठन की गतिविधियों से अवगत करवाया।