Posted inChuru News (चुरू समाचार)

आदर्श विद्या मंदिर में योग दिवस मनाया

रतनगढ, [सुभाष प्रजापत ] श्री चिरंजीलाल धानुका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में योगा प्रमुख प्राध्यापक श्यामलाल प्रजापत के दिशा निर्देश में छात्रों ने निर्धारित विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को विधिवत् सम्मपन्न किया। छात्रों ने योग की बारिकियों को भी ध्यान से समझा। शारीरिक प्रमुख प्रकाश चन्द्र माली ने स्वस्थ जीवन में शारीरिक योग की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हम 10 मिनिट शारीरिक प्रतिदिन करके आजीवन स्वस्थ रह सकते है। प्रधानाचार्य लोकेश चौमाल ने बताया कि वर्तमान में योग की महती आवश्यकता है तथा आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिदिन 10 मिनट योग प्रमुख के दिशा निर्देश योग करवाया जाता है। जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास हो । विद्यालय के छात्रों ने प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भी योग क्रियाओं को सहजता के साथ भाग लेकर प्रतिनिधित्व किया। इस अवसर पर बच्चों के साथ-साथ सम्पूर्ण स्टॉफ ने भी विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं को सहजता के साथ किया इस अवसर पर दामोदर मंगलहारा, दिनेश कुमार तिवाड़ी, नागरमल प्रजापत, राजेश कुमार, श्यामसुन्दर ठठेरा, श्यामसुन्दर शर्मा, बजरंग मेघवाल, रामनारायण मारू, सुरेश नाई, माधव शर्मा, प्रियवत पारीक, जीवण सिंह, पवन कुमार, औंकार सिंह, दिलीप शर्मा, मनीष तिवाड़ी, संजय इन्दौरिया, गिरधारी लाल, नरेन्द्र प्रजापत, विनोद बालान आदि गणमान्य उपस्थित थे।