Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

छत से गिरकर युवक की मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

सरदारशहर, [सुभाष प्रजापत ] छत पर टहलते समय पैर फिसलने से एक युवक नीचे गिर गया। आस पड़ोस के लोगों ने निजी वाहन से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया। लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। पुलिस ने बॉडी का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मामला सरदारशहर में बस स्टैंड के पास सोमवार शाम को हुआ।हेड कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश कस्वा ने बताया-रोड़वेज बस स्टैंड के पास किराए के मकान में रहने वाला सुरेन्द्र सिंह (35) पुत्र भंवरसिंह पैर फिसलने के कारण छत से नीचे गिर गया था। जिसे आसपास के लोगों ने सरदारशहर के राजकीय हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को राजकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।सुरेन्द्रसिंह सरदारशहर से 25 किलो मीटर छाजूसर गांव का रहने वाला था। जो सरदारशहर में फर्नीचर का काम करता था और रोडवेज बस स्टैंड के पास ही किराए के मकान में रहता था।