Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

वाहन की टक्कर से युवक गंभीर घायल

बस स्टैंड पर कर रहा था ऑटो का इंतजार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर के पुराना बस स्टैंड के पास बुधवार दोपहर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना के बाद अस्पताल में घायल के गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।अस्पताल में गांव देपालसर के लोगों ने बताया कि देपालसर निवासी मूलचंद (31) चूरू में मजदूरी करने आता था। वह निर्माण कार्य पर मजदूर के रूप में काम करता है। बुधवार सुबह वह घर से आया था। दोपहर बाद मजदूरी कर पुराना बस स्टैंड पर गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन से उसको टक्कर मार दी। हादसे में मूलचंद के सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट आई।अज्ञात वाहन की टक्कर से मूलचंद सड़क पर गिर गया। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन से गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने उसका इलाज किया। सिर में चोट लगने के कारण युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।