Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: गगोर गांव के खेत में मिला युवक का शव, मचा सनसनी

Dead body of unidentified youth found in Churu village field

चूरू जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र के गगोर गांव में एक युवक का शव मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना अधिकारी राजेश सिहाग पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

ग्रामीण ने दी सूचना

गांव निवासी नरेंद्र सांगवान ने बताया कि वह सुबह अपने खेत में मूंग की फसल देखने गए थे। खेत की मेड़ पर उन्हें कोई वस्तु पड़ी दिखाई दी। पास जाकर देखा तो एक युवक का शव था, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

शव की हालत खराब, पहचान मुश्किल

पुलिस के अनुसार शव करीब 3-4 दिन पुराना है और सड़ने की वजह से चेहरे की पहचान करना संभव नहीं हो पा रहा। हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार ने एंबुलेंस की मदद से शव को राजकीय रेफरल अस्पताल की मॉर्च्यूरी में भिजवाया।

पुलिस कर रही हर पहलू से जांच

पुलिस मृतक की पहचान के लिए कपड़ों और जूतों के आधार पर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस ने कहा कि सभी पहलुओं से जांच जारी है।