Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Churu News (चुरू समाचार)

युवक की उत्तराखंड में मौत, सहस्त्रधारा में फिसलकर नदी में डूबा

तीन दोस्तों के साथ घूमने गया था

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] उत्तराखंड के देहरादून में सहस्त्र धारा घूमने गए सुजानगढ़ के युवकों में से एक की नदी के बहाव में डूबने से मौत हो गई।जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के नजदीकी गुलेरिया गांव के कालूराम बीरड़ा पुत्र जुमाराम अपने तीन साथियों के साथ उत्तराखंड घूमने गए थे। जहां सहस्त्रधारा में नहाते वक्त उनका पैर फिसल गया। नदी में गिरने के बाद तेज बहाव की चपेट में आ जाने के कारण उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि कालूराम के साथी उन्हें नदी से निकालकर देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल ले गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का देहरादून में ही पोस्टमॉर्टम करवाया। इसके बाद उनका गुलेरिया में सोमवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया गया। कालूराम प्राइवेट बैंक में काम करता था। उनके दो बच्चे हैं।