चूरू (सादुलपुर)। सादुलपुर थाना क्षेत्र के जैतपुरा गांव में रेलवे फाटक के पास सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। युवक की पहचान कृष्ण नाई (40) के रूप में हुई है, जो गांव में दुकानदारी करता था।
रेलवे फाटक के पास हुआ हादसा
हादसा सादुलपुर-सांखू रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कृष्ण रेलवे ट्रैक के पास देखा गया था और कुछ ही देर में तेज गति से आती ट्रेन से टकरा गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
परिवार में बची सिर्फ वृद्ध मां
कृष्ण अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उनके पिता पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं और भाई पिछले 10 वर्षों से लापता है। अब घर में केवल उनकी वृद्ध मां ही अकेली बची हैं। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है।