Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

चलती बस से गिरने पर युवक हुआ घायल

चूरू के डीबी अस्पताल में ईलाज के लिए कराया भर्ती

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] तारानगर तहसील के तोगावास गांव में एक युवक चलती से गिरने पर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार घायल युवक के रिश्तेदार बनवारी ने बताया कि मांगीलाल भामरा गांव में खेतीबाड़ी का काम करता है। मांगीलाल आज सुबह 9 बजे अपनी बहन से मिलने के लिए बस से तोगावास गांव आ रहा था। बस जैसे ही तोगावास में पहुंची तो मांगीलाल ने बस चालक बिना बताये ही चलती बस में से बस का गेट खोलकर नीचे उतरने लगा। लेकिन बस चल रही थी। और मांगीलाल बस से उतरते समय सड़क पर गिर गया। सड़क पर गिरते ही मांगीलाल के गंभीर चोट लगी। जिसके कारण मांगीलाल के खून बहने लगा। थोड़ी दूर खड़े मांगीलाल के रिश्तेदार बनवारी ने मांगीलाल को सड़क से उठाकर तोगावास गांव से ही एक निजी वाहन लेकर भालेरी गांव की पीएचसी में लेकर गया। जन्हा पर चिकित्सकों ने मांगीलाल का प्राथमिक उपचार कर चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लेकर आया। अस्पताल में चिकित्सकों व नर्सिंग स्टॉफ ने मांगीलाल का प्राथमिक उपचार किया।