Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Churu News (चुरू समाचार)

निजी बस से गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना इलाके गांव रामपुरा के पास निजी बस से गिरने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके शव को शुक्रवार सुबह डीबी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया। सदर थाने के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि सरदारशहर निवासी मोहित सैनी (22) सैनी समाज संस्थान में बैंक की कॉम्पिटिशन की तैयारी करता था। जो रोज सरदारशहर से आना जाना करता था। बुधवार शाम निजी बस में जा रहा था। तभी रामपुरा के पास निजी बस की लापरवाही से मोहित चलती बस से गिर गया। घायल हालत में तुरंत मोहित को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर पुलिस ने मृतक के शव को डीबी अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। शुक्रवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि इस मामले में श्रवण कुमार सैनी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।