Posted inCrime News (अपराध समाचार)

सक्रिय गांजा तस्‍कर के कब्‍जे से अवैध 1 किलो 960 ग्राम

पुलिस थाना पिलानी व एजीटीएफ झुन्‍झुनू की सयुंक्‍त कार्यवाही
गांजा जप्‍त कर आरोपी अदरीश को किया गिरफ्तार

झुंझुनू, 07.04.2025 को कानि. पंकज न. 203 एजीटीएफ टीम चिड़ावा ने सुचना दी कि हमने अदरीश निवासी पिलानी को मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 18 एसएम 6170 सहित ठीठारी जोहडी पर बने चोराहा नरहड पर रोककर रखा है जिसके पिठ पर एक पीठू बैग है बैग मे कोई सन्दिग्‍ध सामान या वस्तू मिल सकती है। उक्त व्यक्ति पहले भी एनडीपीएस के मामले पकडा जा चुका है। अत: आप मोके पर आये इस व्यक्ति के पीठू बेग में कोई सन्दिग्ध वस्तु या मादक पदार्थ मिल सकता है। प्राप्‍त आसुचना के मुताबिक रणजीत सिंह सेवदा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पिलानी मय जाप्‍ता के रवाना होकर सुचना के मुताबिक ठीठारी जोहडी चौराहा नरहड पहुच शक्‍स से नाम पता पुछा तो अपना नाम अदरीश पुत्र अशगर जाति लीलगर उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 02 पिलानी होना बताया। उक्‍त शक्‍स को चैक किया तो आरोपी के पास एक बैग में पीले रंग की थैली मिली जिसमें रखी वस्‍तु के बारे में पुछने पर शक्‍स ने गांजा होना बताया। शक्‍स से अपने कब्‍जे में गांजा रखने के सम्‍बन्‍ध में अनुज्ञापत्र के बारे में पुछा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। जिस पर शक्‍स के कब्‍जे में मिला अवैध गांजा कुल 1 किलो 960 ग्राम जप्‍त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर वापसी थाना पर अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। मुलजिम के विरूद्ध पुर्व में थाने पर 3 प्रकरण एनडीपीएस एक्‍ट में दर्ज है।