Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हुड़दंग करते 11 लोग गिरफ्तार: हरियाणा के रहने वाले हैं आरोपी

सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले की दूधवाखारा पुलिस ने शनिवार दोपहर एनएच-52 पर दूधवाखारा स्टैंड के पास झगड़ा करते 11 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी हरियाणा के रहने वाले थे और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे।दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया कि हरियाणा का एक संघ सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा था। दूधवाखारा स्टैंड पर संघ में शामिल व्यक्ति आपस में झगड़ा करते हुए हुड़दंग करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर दूधवाखारा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां गाड़ी में मौजूद लोगों से समझाइश की। मगर लोग पुलिस की कोई बात नहीं सुन रहे थे।वहीं, कुछ लोग पुलिस के साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगे, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 जनों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने निर्मल कुमार, काशीराम, टीकू, महावीर, अजमेर, राजेश, कृष्ण, भालसिंह, संदीप, मोनू व अक्षय को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।