Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

रेलवे में नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से 12 लाख ठगे

3 युवकों से 4-4 लाख लिए, 3 साल बाद भी नहीं लगी नौकरी

दांतारामगढ, [प्रदीप सैनी ] जीणमाता इलाके में रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। पड़ोसी गांव के रहने वाले शख्स ने 3 बेरोजगार युवकों को अपने झांसे में लिया। तीनों युवकों की 3 साल बीतने के बाद भी नौकरी नहीं लगी हैं। वहीं अब शख्स ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया हैं। तीनों बेरोजगार युवकों ने अब जीणमाता थाने में मामला दर्ज करवाया हैं।

जीणमाता इलाके के रहने वाले श्रवणलाल, सुरेश कुमार और हनुमान ने संयुक्त रिपोर्ट देकर बताया है कि वह तीनों बेरोजगार हैं। ऐसे में नौकरी की तलाश में थे। उनकी मुलाकात पड़ोसी गांव के रहने वाले मुकेश कुमार से हुई। मुकेश कुमार ने तीनों को कहा कि वह उनकी सरकारी नौकरी लगवा सकता हैं। इसके लिए तीनों को 4-4 लाख देने होंगे। मुकेश कुमार ने कहा कि उसकी अधिकारियों से अच्छी जान पहचान हैं। इसके बाद 23 अक्टूबर 2019 को तीनों ने मुकेश कुमार को 12 लाख रुपए दे दिए। इसके बाद मुकेश कुमार ने तीनों को फर्जी आईडी कार्ड बनाकर दी और कहा कि तुम तीनों की रेलवे में नौकरी लग जाएगी। कई महीनों तक तो मुकेश कुमार कहता रहा कि अभी रेलवे में कोई वैकेंसी नहीं हैं। तुम्हें दूसरे डिपार्टमेंट में नौकरी लगवा दूंगा। फिर मुकेश कुमार ने तीनों से आईडी कार्ड भी वापस ले लिया और उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया हैं। फिलहाल जीणमाता पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।