Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

12वीं कक्षा के छात्र ने छह मंजिला बिल्डिंग से कूदकर की आत्म हत्या

शहर में सोमवार को एक 12वीं कक्षा के छात्र ने छह मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्म हत्या कर ली। मृतक चैनपुरा निवासी संदीप कुमावत है। छात्र कक्षा 12वीं के सांइस का विद्यार्थी था। जिसका तासर बड़ी में बोर्ड परीक्षा का केंद्र था। सोमवार सुबह वह फिजिक्स की परीक्षा देकर आया था। इसके बाद ही उसने मौत को गले लगाया। जानकारी के अनुसार तोदी नगर स्थित आयकर विभाग के सामने स्थित छह मंजिला बिल्डिंग से नजदीकी मकान की छत पर से 12 वीं कक्षा का छात्र संदीप कुमावत कूद गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शव को एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस को छत पर प्रश्न पत्र फटा हुआ मिला है। पुलिस आशंका लगा रही है कि पेपर अच्छा नहीं होने पर छात्र ने तनाव में आकर छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, जिस बिल्डिंग से छात्र ने छलांग लगाई थी, उसे अवैध बताते हुए लोगों ने उसे ध्वस्त करने की मांग भी की है।