Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

देशी शराब की 135 पेटियां की बरामद

लगभग साढ़े छह लाख की कीमत बताई जा रही अवैध शराब की

नाकेबंदी के दौरान सदर पुलिस की कारवाई

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप में ले जाई जा रही 135 पेटी अवैध देशी शराब पकड़ ली। सदर थाना सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि पुलिस टीम और एफएसटी टीम की सूचना पर गनोड़ा रोड़ पर सिंघी प्याऊ के पास एक पिकअप को रोका तो ड्राइवर भागने लगा। जिसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने पिकअप में अवैध शराब होना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने गाड़ी से 5 हजार 760 पव्वे ग्लोबल स्पिरिट्स और 780 पव्वे व्हाइट लेस जप्त किए और पिकअप चालक गोविंद(24) पुत्र लिछमण सिंह राजपूत निवासी गोंदूसर बीका तहसील नोखा थाना जसरासर को गिरफ्तार कर लिया।पकड़ी गई देशी शराब की कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये की बताई जा रही है।इस संबंध में ड्राइवर से पूछताछ चल रही है वह देशी शराब कहाँ से लाया व कहां ले जा रहा था।