Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

14 वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार का मामला आया सामने

बेसमेंट में मिली पीड़ित बालिका

रानोली, [राजेश कुमावत ] सीकर जिले के रानोली थाना इलाके में एक 14 वर्षीय बच्ची से बलात्कार का मामला सामने आया हैं। बच्ची गुरुवार को दोपहर में कस्बें के एक मार्केट के बेसमेंट में बेहोशी की हालत में मिली। जिसे उसके परिजन एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। नाबालिग की हाथ की नसें कटी हुई मिली है। परिजनों ने रानोली थाने में युवक पर नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार का मामला दर्ज कराया हैं। आरोप हैं युवक ने पीड़िता को दुकान में बुलाकर उसके साथ बलात्कार किया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हैं।