Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

20 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

चार साल से वांटेड आरोपी भी शामिल

रानोली [ राजेश कुमावत ] रानोली पुलिस ने चार साल से वांटेड आरोपी कमलेश पुत्र भंवरलाल मीणा निवासी टाटणवा थाना धोद को 20 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया। कमलेश के साथ उसका साथी ताराचंद जाट निवासी कुड़ली थाना दादिया भी था। रानोली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है सीआई राजेश डूडी ने बताया कि कमलेश मीणा चार साल से लोसल थाने का मोस्ट वांटेड था। सीओ ग्रामीण राजेश आर्य ने इसकी कई जगह तलाश की लेकिन यह हाथ नहीं लगा शुक्रवार को मुखबीर की सुचना मिली कमलेश अपने साथी ताराचंद के साथ जयपुर से 20 किलो गांजा लेकर रोड़वेज में सीकर आ रहा है। पुलिस ने थाने के सामने नाकाबंदी करवाई और रोडवेज बस से उन्हें गिरफ्तार किया।