Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

33 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर पुलिस ने रबड़ के बैग से भरे ट्रक में तीन कट्टो में 33 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद किया। पुलिस ने ट्रक और एस्कॉर्ट के काम में ली जा रही बाइक को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सदर थाना क्षेत्र में एनएच 52 गुरूवार देर रात नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।सदर थानाधिकारी करतार सिंह ने बताया कि गुरुवार रात एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान फतेहपुर की ओर से एक बाइक आई। जो पुलिस की गाड़ी को देखकर वापस मुड़ गई। पुलिस ने बाइक सवार को रोककर मुड़ने के बारे में पूछा तो वह हड़बड़ा गया। तभी कुछ समय बाद पीछे से ट्रक आया। पुलिस ने रोककर ट्रक चालक से पूछताछ की। जिसने बताया कि ट्रक में रबड़ के बैग भरे हुए है। ट्रक की तलाशी में पुलिस को तीन कट्टो में 33 किलो डोडा पोस्त छीलका मिला। जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया। वहीं ट्रक चालक ने घघा पटियाला पंजाब निवासी अमनदीप और बाइक सवार प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच रतननगर थानाधिकारी रूपाराम को सौंपी हैं।कार्रवाई में डीएसटी के हैड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार की विशेष भूमिका रही। वहीं कार्रवाई करने वाली टीम में सदर थानाधिकारी करतार सिंह, एएसआई सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल नवीन कुमारसांगवान, थे । धर्मेन्द्र कुमार, सरजीत सिंह शेखावत और जितेंद्र शामिल थे