Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

38 अवैध शराब की बोतलें बरामद की

एफएसटी टीम ने

सीकर, लोकसभा चुनावों के मध्यनजर रखते हुए प्रशासन सख्त होता जा रहा है। चुनाव आयोग द्वारा गठित एफएसटी टीम पूरी तरीके से अपनी कार्यवाही कर रही है। दांता कस्बे में बुधवार रात को दो होटलों में छापा मारा गया जिसमें 38 अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई। जानकारी के अनुसार तहसीलदार हरिसिंह राव के नेतृत्व में दांता कस्बे के बाईपास स्थित ग्रीन वैली होटल पर बुधवार रात को छापा मारा गया तो वहां पर ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। टीम को जांच करने पर 15 अवैध शराब की बोतलें जब्त की गई तथा इसी के पास ही एक अन्य होटल में भी अवैध शराब की 23 बोतलें बरामद की गई जिसे मौके पर ही एफएसटी टीम ने जब्त किया।